Assam: काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे पीएम मोदी, उठाया हाथी सफारी का लुत्फ

पीएम मोदी ने असम के काजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने काजीरंगा नेशनल पार्क में हाथी की सवारी भी की।

184

असम (Assam) के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार (9 मार्च) सुबह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) में हाथी (Elephant) और जीप सफारी (Jeep Safari) का लुत्फ उठाया। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के कंहरा वनांचल में जीप सफारी और हाथी सफारी के जरिए उद्यान के प्रकृति के मनोरम दृश्यों का दीदार किया। प्रधानमंत्री ने सुबह 5ः45 बजे काजीरंगा में प्रवेश किया। सुबह 7ः10 बजे तक काजीरंगा में जीप सफारी और हाथी की सफारी के जरिए प्रकृति के मनोरम दृश्यों को देखा।

इसी के साथ काजीरंगा में नया इतिहास बना। यह देश के किसी प्रधानमंत्री की पहली काजीरंगा यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह काजीरंगा की प्राकृतिक सुंदरता में घुल-मिल गए। प्रधानमंत्री मोदी सुबह असम पुलिस गेस्ट हाउस से काजीरंगा के मिहिमुख के लिए रवाना हुए। उन्होंने प्रद्युम्न नामक हाथी की पीठ पर सवार होकर काजीरंगा का दौरा किया। काजीरंगा का सबसे प्रमुख हाथी प्रद्युम्न है।

यह भी पढ़ें- Bangalore: धमाके के 8 दिन बाद दोबारा खुला रामेश्वरम कैफे, कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ग्राहकों को एंट्री

कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी काजीरंगा में प्रद्युम्न की पीठ पर सवार होकर उद्यान का दौरा किया था। काजीरंगा से प्रधानमंत्री अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री अरुणाचल प्रदेश में बहुप्रतीक्षित सुरंग सड़क सेलापास का उद्घाटन करेंगे। साथ ही अरुणाचल प्रदेश से ही छह राज्यों के लिए 55,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। अरुणाचल के बाद प्रधानमंत्री मोदी पुनः असम के जोरहाट जिलांतर्गत टियक पहुंचेंगे, जहां पर वीर लाचित की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए पांच लाख से अधिक घरों की चाभी लोगों को सौंपेंगे। साथ ही अन्य कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.