Pm Modi: पीएम मोदी आज महाराष्ट्र और राजस्थान के दौरे पर, ‘लखपति दीदी’ को करेंगे सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को महाराष्ट्र और राजस्थान का दौरा करेंगे। वह जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में शामिल होंगे।

99

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार (25 अगस्त) को महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव (Jalgaon) और राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) का दौरा करेंगे। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव में 11 लाख नई ‘लखपति दीदियों’ (Lakhpati Sisters) को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान यह उपलब्धि हासिल की है।

पीएमओ के अनुसार, सुबह 11:15 बजे वह जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में शामिल होंगे और 2,500 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड जारी करेंगे, जिससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें – Kanpur: पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल करना पड़ा महंगा, अभ्यर्थी पर केस दर्ज

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट
वहीं, खुद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, मैं 25 अगस्त को महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। इस कार्यक्रम के दौरान 11 लाख लखपति दीदी को प्रमाण पत्र सौंपे जाएंगे। यह योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रही है। इसके साथ ही 2,500 करोड़ रुपये का फंड भी शुरू किया जाएगा, जिससे स्वयं सहायता समूहों के साथ काम करने वाली लाखों महिलाओं को लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में शामिल होंगी डेढ़ लाख महिलाएं
शनिवार (24 अगस्त) को मंत्री गिरीश महाजन ने प्रधानमंत्री के जलगांव दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी पहली बार जलगांव आएंगे। उनके तीसरे कार्यकाल में लखपति दीदी बनीं डेढ़ लाख महिलाएं कार्यक्रम में शामिल होंगी। प्रधानमंत्री उनसे बातचीत करेंगे। वे नई लखपति दीदी का दर्जा हासिल करने वाली 11 लाख महिलाओं को प्रमाण पत्र सौंपेंगे।

राजस्थान हाईकोर्ट म्यूजियम का उद्घाटन
पीएम मोदी शाम साढ़े चार बजे जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे और राजस्थान हाईकोर्ट म्यूजियम का उद्घाटन भी करेंगे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.