प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बीते कल (रविवार) से अपने संसदीय क्षेत्र (Parliamentary Constituency) वाराणसी (Varanasi) में हैं। आज (सोमवार) उनके यहां चार प्रमुख कार्यक्रम हैं। भाजपा (BJP) ने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सार्वजनिक कार्यक्रम का ब्यौरा साझा किया है। इसके अनुसार, वो सबसे पहले सुबह पौने 11 बजे वाराणसी (Varanasi) के स्वर्वेद महामंदिर के दर्शन करेंगे। ठीक 45 मिनट बाद पूर्वाह्न 11ः30 बजे वो इस धर्मस्थल का उद्घाटन करेंगे।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर एक बजे वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा (ग्रामीण) के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। आखिर में अपराह्न सवा दो बजे शहर में ही विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। उल्लेखनीय है, अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी) को संबोधित कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: हमास को लगा बड़ा झटका, इजराइली सेना ने खोजी अब तक की सबसे बड़ी सुरंग
वाराणसी को बड़ा तोहफा देंगे प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा सरकार, राजनीति और सामाजिक कार्यों से जुड़े देश के सभी लोग इस यात्रा को सफल बनाने के लिए अपना समय दे रहे हैं। एक सांसद के रूप में मेरी भी जिम्मेदारी थी कि मैं कार्यक्रम में समय दूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देररात एक्स हैंडल पर कुछ फोटो साझा करते हुए लिखा भी है- ‘वाराणसी में अपने परिवारजनों का जोश और उत्साह अभिभूत कर गया।’ प्रधानमंत्री आज वाराणसी को बड़ा तोहफा भी देने वाले हैं। वो वाराणसी से दिल्ली तक दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मार्ग पर दूसरी वंदे भारत शुरू होने से प्रतिदिन हजारों यात्रियों को फायदा होगा।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community