मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) सोमवार (25 दिसंबर) को इंदौर (Indore) में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) की जयंती के अवसर पर आयोजित ‘मजदूरों के हित, मजदूरों को समर्पित कार्यक्रम’ में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कार्यक्रम में मौजूद हुकुमचंद मिल के श्रमिकों (Workers) से वर्चुअली संवाद करेंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी महेश दुबे ने दी।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम इंदौर के नंदा नगर क्षेत्र स्थित कनकेश्वरी धाम में प्रातः 11 बजे आरंभ होगा। इस अवसर पर हुकुमचंद मिल मजदूरों के तीस वर्ष से लंबित प्रकरण में 4,800 श्रमिकों को राहत मिलेगी और उनके परिवारों के लगभग 25 हजार सदस्य लाभान्वित होंगे। हुकुमचंद मिल 70 वर्ष सफलता पूवर्क चलने के बाद 1992 में बंद हो गई थी।
यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, LOC के पास सुरक्षाबलों ने बरामद किया हथियारों का पैकेट
विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन
मध्य प्रदेश सरकार ने विधि सम्मत मध्यस्थता के बाद 20 दिसंबर को हाई कोर्ट में राशि जमा कराई है। मुख्यमंत्री इस मौके पर 322 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन और 105 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community