देशभर में गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गणेश पूजा में शामिल होने के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) के आवास पर पहुंचे। पीएम मोदी ने सीजेआई चंद्रचूड़ के परिवार के साथ विधि-विधान से गणेश जी की पूजा की और आरती की। इस दौरान कई अन्य लोग भी मौजूद रहे। पीएम मोदी का गणेश जी की आरती करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मिडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है।
#WATCH : #CJIChandrachud और उनकी पत्नी ने किया #PMModi का स्वागत। गणपति पूजा में शामिल होकर की बप्पा की आरती।
.#GaneshChaurthi #SupremeCourt #SupremeCourtOfIndia #earthquake #MalaikaArora #CJIDYChandrachud #AEWDynamite #Hindusthanpost #Hindinews pic.twitter.com/niiAfiGCMV— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) September 12, 2024
प्रधानमंत्री मोदी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पीएम मोदी ने वही ड्रेस पहन रखी है जो महाराष्ट्र में पहनी जाती है। जज भी ‘महाराष्ट्र’ से हैं। यह संयोग ही है कि महाराष्ट्र में कुछ ही महीनों में चुनाव होने वाले हैं। वहीं, एक और यूजर ने लिखा- नवंबर में रिटायर हो रहे मुख्य न्यायाधीश के घर की आरती खुद मोदी जी कर रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में गणपति पूजा बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। इस साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव भी होने हैं।
यह भी पढ़ें – NCPCR on Madarsa: मदरसे बेहतर शिक्षा के लिए सही जगह नहीं! NCPCR का SC के समक्ष बयान
बता दें कि 6 सितंबर से शुरू हुआ गणेश उत्सव का यह त्योहार 10 दिनों तक चलता है। अनंत चतुर्दशी तिथि पर गणेश जी के विसर्जन के साथ इस त्योहार का समापन होगा। वैसे तो यह त्योहार पूरे भारत और दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है, लेकिन खास तौर पर महाराष्ट्र और कर्नाटक में गणेश उत्सव का त्योहार बड़े पैमाने पर और धूमधाम से मनाया जाता है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community