Uttar Pradesh: प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को करेंगे काशी तमिल संगमम् ट्रेन का उद्घाटन

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया है कि प्रधानमंत्री द्वारा 17 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 16367-16368 कन्याकुमारी-बनारस काशी तमिल संगमम् साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे।

1289

रेल प्रशासन (Railway Administration) ने यात्रियों (Passengers) की सुविधा के लिए गाड़ी 16367-16368 कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी (Kanyakumari-Banaras-Kanyakumari) काशी तमिल संगमम् (Kashi Tamil Sangam) साप्ताहिक गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 17 दिसंबर को करेंगे।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया है कि प्रधानमंत्री द्वारा 17 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 16367-16368 कन्याकुमारी-बनारस काशी तमिल संगमम् साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें- Pushkar Singh Dhami: भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सीएम धामी

ट्रेन में 22 कोच होंगे
गाड़ी 16367 कन्याकुमारी से 28 दिसंबर और गाड़ी 16368 बनारस से 24 दिसंबर से नियमित चलेगी। उक्त गाड़ी संरचना में एसी प्रथम श्रेणी 1, एसी द्वितीय श्रेणी 2, एसी तृतीय श्रेणी 3, इकॉनमी कोच 3, स्लीपर श्रेणी 6, भोजनयान 1, सामान्य 4, एसएलआरडी 1, एसएलआर 1 सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

यह भी पढ़ें- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.