उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्य को अब एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) मिलने जा रही है। केंद्र सरकार (Central Government) ने राज्य की जनता को यह तोहफा दिया है। अयोध्या (Ayodhya) के बाद अब प्रयागराज (Prayagraj) को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलना जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 18 दिसंबर को वाराणसी (Varanasi) से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। वाराणसी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब प्रयागराज होकर संचालित होगी।
प्रयागराज के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस का लंबे समय से इंतजार था। हालांकि, वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन अभी भी चल रही है। लेकिन यह ट्रेन वाराणसी से दोपहर तीन बजे खुलती है। यह शाम 4.30 बजे प्रयागराज होते हुए रवाना होती है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे वाराणसी से रवाना होगी और 7:30 बजे प्रयागराज जंक्शन, 9:30 बजे कानपुर सेंट्रल और दोपहर 2 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- Maharashtra: ‘लव जिहाद विरोधी कानून’ को लेकर शासन अत्यंत गंभीर, सीएम शिंदे ने दिया यह आश्वासन
वहीं, नई दिल्ली से इस ट्रेन की वापसी दोपहर 3 बजे प्रस्तावित है। यह शाम 7:08 बजे कानपुर सेंट्रल, रात 9:08 बजे प्रयागराज जंक्शन होते हुए रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
अयोध्या के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस
नई वंदे भारत एक्सप्रेस आनंद विहार से अयोध्या होते हुए लखनऊ तक चलेगी। जिसका नया रैक रेल कोच फैक्ट्री से उत्तर रेलवे को आवंटित कर दिया गया है। इसे 16 दिसंबर को उत्तर रेलवे को सौंप दिया जाएगा। इस एक्सप्रेस ट्रेन में आठ बोगियां होंगी। फिलहाल रेलवे इसकी टाइमिंग और स्टॉपेज की सूची बना रहा है। ट्रेन की बात करें तो यह आनंद विहार से लखनऊ तक का सफर आठ घंटे में तय करेगी।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community