Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम मोदी आज छात्रों को देंगे सफलता का मंत्र, जानें कब और कहां देख सकते हैं ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'परीक्षा पे चर्चा' में छात्रों से परीक्षा के तनाव और बेहतर प्रदर्शन के बारे में बात करेंगे। इस साल 3.30 करोड़ से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बहुचर्चित कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) का 8वां संस्करण सोमवार (10 फरवरी 2025) को होने जा रहा है। ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ (Pariksha Pe Charcha 2025) का आयोजन सुबह 11 बजे किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) परीक्षा की तैयारी, तनाव प्रबंधन और व्यक्तिगत विकास पर टिप्स देंगे। इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम बेहद खास होने वाला है। पीएम मोदी के साथ कई मशहूर लोग भी शामिल होंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, इस बार 3.30 करोड़ से ज्यादा छात्रों (Students) ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 2,500 छात्रों को इस चर्चा में व्यक्तिगत रूप से हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इन छात्रों में केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय के छात्र शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – Veer Savarkar: अंडमान सेलुलर जेल के बाहर जर्जर अवस्था में स्वातंत्र्यवीर सावरकर की प्रतिमा ; सावरकर प्रेमियों ने वीडियो जारी कर प्रशासन से की रखरखाव की मांग

10 छात्र बनेंगे वेटरन एग्जाम वॉरियर्स
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शिक्षा मंत्रालय की ओर से ‘परीक्षा पे चर्चा’ किट दी जाएगी। इसके अलावा, शीर्ष 10 छात्रों को ‘वेटरन एग्जाम वॉरियर्स’ (Veteran Exam Warriors) के रूप में सम्मानित किया जाएगा और उन्हें प्रधानमंत्री आवास पर जाने का विशेष अवसर मिलेगा।

इन विषयों पर होंगे आठ एपिसोड
– रचनात्मकता और सकारात्मकता
– माइंडफुलनेस और मानसिक शांति
– सफलता की कहानियाँ
– मानसिक स्वास्थ्य
– खेल और अनुशासन
– प्रौद्योगिकी और वित्त
– पोषण

यहां देखें परीक्षा पे चर्चा
– दूरदर्शन
– स्वयं और स्वयं प्रभा
– पीएमओ का आधिकारिक यूट्यूब चैनल
– शिक्षा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

ये मशहूर सितारे परीक्षा पे चर्चा में दिखेंगे
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु, बॉलीवुड अभिनेता दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी, ओलंपियन मैरी कॉम और पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा पीपीसी 2025 कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रभावशाली लोगों में शामिल होंगी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.