जोगबनी से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 04009 को अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ,पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मौके पर जोगबनी में आयोजित फ्लैग होस्टिंग कार्यक्रम में अररिया और पूर्णिया सांसद ने रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रेलवे बोर्ड की ओर से 18 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन संख्या 04009 चलाई जायेगी।इस दौरान ट्रेन चार बार आनंद विहार से और चार बार जोगबनी से परिचालित होगी। दीपावली और छठ के मद्देनजर पूर्वी सीमांत रेलवे के सौजन्य से यह ट्रेन चलाई जा रही है।
मौके पर जानकारी देते हुए अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन को नियमित रूप से चलाए जाने को लेकर रेलवे बोर्ड को पत्र सौंपा गया है और उनसे मांग की गई है कि पूजा स्पेशल इस ट्रेन को नियमित रूप से जोगबनी कटिहार रेल खंड से चलाई जाए, जिससे सीमांचल समेत नेपाल के यात्रियों को सहूलियत मिल सके।
पने संबोधन में सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले समय में अररिया रेलवे का हब बनेगा। फारबिसगंज सहरसा रेलखंड आमान परिवर्तन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और जल्दी ही इस रेलखंड पर ट्रेन में दौड़ेगी। उन्होंने कहा कि फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड में दरभंगा से दिल्ली तक के लिए ट्रेन है चलाए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा बथनाहा-विराटनगर रेल लाइन बनकर तैयार है, जो जल्द ही चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अररिया-सुपौल के साथ अररिया-गलगलिया रेल लाइन निर्माण कार्य काफी तेज गति से चल रहा है और जल्द ही इसके पूरे होने पर इस रेलखंड पर भी ट्रेनें दौड़ेंगी।
यह भी पढ़ें – अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: ग्रीको-रोमन वर्ग तीन पदक जीतकर भारत ने रचा इतिहास
जानकारी देते हुए बताया कि सिलीगुड़ी में पिछले दिनों महाप्रबंधक के साथ हुई मीटिंग में उन लोगों ने जोगबनी से इंटरसिटी चलाने की मांग की गई थी, जो रेलवे बोर्ड में प्रस्तावित है और स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही इंटरसिटी सहित लंबी दूरी की ट्रेनें भी इस रेलखंड से होकर चलेंगी।
Join Our WhatsApp Community