रेलवे प्रशासन ने दीपावली बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन (04085) का संचालन मंगलवार सुबह 09:40 बजे से एक फेरे के लिए शुरू कर दिया है। इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत मिली है।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, दीपावली बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन (04085)का संचालन मंगलवार सुबह 09:40 बजे से लखनऊ से एक फेरे के लिए शुरू कर दिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन 4,79 किलोमीटर की दूरी तय करके शाम 06:45 बजे आनंद विहार टर्मिनस पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव मार्ग में बरेली, मुरादाबाद व गाजियाबाद स्टेशनों पर होगा।
ये भी पढ़ें – मुंबई: साकीनाका-खैरानी रोड पर प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग!
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि लखनऊ मंडल से दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल, गोमती एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस सहित नियमित ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। इसको देखते हुए रेलवे अलग-अलग तारीखों में कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
Join Our WhatsApp Community