Share Market: वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत, एशियाई बाजारों में भी तेजी

टेक शेयरों में आई तेजी के कारण पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में लगातार तेजी बनी रही। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ 5,354.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

166
File Photo

ग्लोबल मार्केट (Global Markets) से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार (US Markets) में पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स (Dow Jones Futures) फिलहाल सांकेतिक गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजारों (European Markets) में भी पिछले सत्र के दौरान तेजी बनी रही। इसी तरह एशियाई बाजारों (Asian Markets) में भी आज आमतौर पर तेजी का माहौल बना हुआ है।

टेक शेयरों में आई तेजी के कारण पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में लगातार तेजी बनी रही। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ 5,354.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 330.86 अंक यानी 1.96 प्रतिशत उछल कर 17,187.90 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 38,798.73 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें- Maharashtra Politics: इस्तीफे देने पर अड़े देवेंद्र फडणवीस, आज दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं से करेंगे मुलाकात

अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,246.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,006.57 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 170.30 अंक यानी 0.92 प्रतिशत उछल कर 18,575.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर तेजी नजर आ रही है। एशिया के 9 बाजारों में से 6 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। कोस्पी इंडेक्स में आज कारोबार नहीं हो रहा है। सेट कंपोजिट इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,335.03 अंक के स्तर पर कारोबार रहा है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,062.93 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 265 अंक यानी 1.18 प्रतिशत उछल कर 22,767 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 236.43 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,726.69 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। ताइवान वेटेड इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 453.78 अंक यानी 2.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ 21,938.66 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 108.26 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,533.22 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.47 प्रतिशत उछल कर 3,345.56 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की मामूली मजबूती के साथ 6,948.66 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। (Share Market)

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.