Dignity of life : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से इस तिथि को निकलेगी अखंड ज्योति यात्रा

मुक्तिबोध समिति के बैनर तले शोभायात्रा मंदिर के गेट नंबर चार से दशाश्वमेध तक जाएगी। शोभायात्रा में डमरू दल व बैण्डबाजा आगे-आगे चलेंगे।

197

Dignity of life : 22 जनवरी को अयोध्या(Ayodhya) में श्री रामलला के बने भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा(Life consecration in the grand temple built by Shri Ramlala) के उपलक्ष्य में 20 जनवरी को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर(Shri Kashi Vishwanath Temple) से अपराह्न तीन बजे अखंड ज्योति शोभायात्रा(Akhand Jyoti procession) निकलेगी।

 मंदिर के गेट नंबर चार से दशाश्वमेध तक जाएगी शोभायात्रा
मुक्तिबोध समिति(Muktibodh Committee) के बैनर तले शोभायात्रा मंदिर के गेट नंबर चार से दशाश्वमेध तक जाएगी। शोभायात्रा में डमरू दल व बैण्डबाजा आगे-आगे चलेंगे। पीछे-पीछे भगवान राम के भक्त श्रीराम कीर्तन करते हुए चलेंगे। यहां से शोभायात्रा में शामिल लोग अखंड ज्योति लेकर वाहनों से अयोध्या के लिए रवाना(Left for Ayodhya in vehicles with Akhand Jyoti) होंगे।

Rural Works Department Scams: ग्रामीण कार्य विभाग घोटाले मामले में अगली सुनवाई दो फरवरी को

19 जनवरी को दी जानकारी
19 जनवरी को आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति के पशुपतिनाथ पारस,गणेश पाल,प्रशांत राय ने ये जानकारी संयुक्त रूप से दी। पदाधिकारियों ने बताया कि शोभायात्रा 25 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी। यहां अखंड ज्योति रामलला के मंदिर में रखी जाएगी। अखंड ज्योति पूरे 14 वर्ष तक जलेगी। ज्योति भगवान राम के 14 वर्षो के वनवासकाल को समर्पित है। शोभायात्रा काशी से अयोध्या के बीच 108 गांवों से गुजरेगी। इस दौरान गांवों में भजन कीर्तन भी होगा। पदाधिकारियों ने प्रदेश शासन से बालिकाओं के शिक्षा के लिए गांवों में श्रीराम पाठशाला चलाने की मांग भी की। पदाधिकारियों ने बताया कि समिति ने पाठशाला के लिए अपने स्तर से भी तैयारी की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.