Prayagraj: बहन की इज्जत बचाने सामने आया भाई, तो मनचलों ने ली जान

तुर्कपुरवा मोहल्ले के पास उसी स्कूल के कुछ भिन्न समुदाय के छात्रों ने मृतक की बहन के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। इस पर सत्यम शर्मा उन मनचलों का प्रतिकार किया, तब मनचलों ने बीच सड़क पर ही घेरकर इतना पीटा कि सत्यम बेहोश होकर वहीं गिर गया।

371

बहन की इज्जच पर आंच आते देख एक भाई (Brother) अकेले ही बदमाशों से भिड़ गया। लेकिन बदमाशों ने मिलकर उसकी जान ले ली। यूपी में चचेरी बहन (cousin) के साथ छेड़खानी (flirting) का विरोध करने पर बीच सड़क पर घेरकर एक 10वीं के छात्र की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस (Police) ने शव को अस्पताल भेजवा दिया है। यह घटना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) अंतर्गत खीरी की हैं, जहां 10वीं का छात्र सत्यम शर्मा (Satyam Sharma) अपनी बहन के साथ कॉलेज से घऱ आ रहा था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत (custody) में लिया है। लेकिन मृतक छात्र के परिजनों और ग्रामीणों ने खीरी चौराहे पर जाम लगा दिया है। हमलावरों के भिन्न समुदाय से होने के कारण क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

एक ही कॉलेज में पढ़ते थे भाई-बहन
जानकारी के अनुसार परमानंद इंटर कॉलेज (Parmanand Inter College) में पुरादत्तु गांव के स्व. मनोकामना शर्मा का पुत्र सत्यम शर्मा अपनी चचेरी बहन के साथ 10वीं में पढ़ता था। 28 अगस्त को कॉलेज से दोनों घर लौट रहे थे कि तुर्कपुरवा मोहल्ले के पास उसी स्कूल के कुछ भिन्न समुदाय के छात्रों ने मृतक की बहन के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। इस पर सत्यम शर्मा उन मनचलों का प्रतिकार किया, तब मनचलों ने बीच सड़क पर ही घेरकर इतना पीटा कि सत्यम बेहोश होकर वहीं गिर गया।

परिजन और ग्रामीणों में भारी आक्रोश
सूचना पर पहुंची खीरी पुलिस (kheeri police) गंभीर रूप से घायल सत्यम को लेकर एसआरएन पहुंची। लेकिन तब तक सत्यम की मौत हो चुकी थी। सत्यम की मौत की जानकारी होने पर परिजन और भारी संख्या में ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर खीरी चौराहे को जाम कर दिया। जाम की जानकारी मिलते ही कौंधियारा एसीपी (Koundhiyara ACP) भी आसपास के थाना की टीम को लेकर मौके पर पहुंच गये। पुलिस टीम क्षेत्र में इस मामले से क्षेत्र की स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए पूरी तत्परता से जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें – Malegaon Terror Link महिला का क्या है आईएसआई कनेक्शन? पढ़िये भारत से दुबई और लीबिया कैसे पहुंची चार बच्चों की अम्मी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.