Prayagraj: आगामी कुंभ मेले के लिए रोडवेज प्रबंधन ने मांगीं ‘इतनी’ नई बसें

आगामी कुंभ मेले को लेकर रोडवेज परिवहन निगम ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रोडवेज प्रबंधन ने मुख्यालय से कई नई बसें मांगी है।

74

Prayagraj: आगामी कुंभ मेले को लेकर रोडवेज परिवहन निगम ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिसके तहत रोडवेज प्रबंधन ने मुख्यालय से 200 नई बसों की मांग की है। प्रयागराज हेतु इस बार मुरादाबाद परिक्षेत्र से साधारण बसों के साथ-साथ एसी स्लीपर बसों का भी संचालन किया जाएगा।

मुरादाबाद रोडवेज की क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने 6 सितंबर को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए नई बसों का प्रस्ताव भेजा है।

200 नई बसों की मांग
मुरादाबाद परिक्षेत्र रोडवेज प्रबंधन ने कुंभ मेले के लिए 200 नई बसों की मांग की है। परिवहन निगम के अनुसार एसी स्लीपर के अलावा एसी की कुल 35 बसें मिलेंगी। एसी क्लास में टू बाई टू की 29 और टू बाई श्री की छह सीट वाली बसें भी शामिल हैं। जबकि बाकी 163 बसें साधारण बसें शामिल की गई हैं।

Haryana Assembly Polls: कांग्रेस और आप में बनेगी बात? जानें क्या है ताजा खबर

रोडवेज प्रबंधन ने जरूरत के हिसाब से बसों में 40 व 50 सीटर बसें मांगी हैं। मुरादाबाद परिक्षेत्र में पीतल नगरी, मुरादाबाद डिपो, बिजनौर, संभल, नजीबाबाद, अमरोहा, रामपुर व धामपुर डिपो आते हैं। पूरे मुरादाबाद परिक्षेत्र में 793 बसें शामिल हैं। जिसमें निगम की 546 व 245 अनुबंधित बसें हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.