शिमला के ढली थाना अंतर्गत कांती गांव के भूतेश्वर मंदिर के पुजारी सुनील दास (59) की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मूल रूप से महाराष्ट्र निवासी सुनील दास करीब दो साल से मंदिर परिसर के एक कमरे में रह रहे थे। वह आठ अगस्त से लापता थे। यह जानकारी शिमला के एसपी संजीव गांधी ने दी।
उन्होंने बताया कि सुनील दास का शव शनिवार को मंदिर से 15 मीटर के फासले पर झाड़ियों से बरामद हुआ है। पुजारी के शरीर पर चोट के निशान थे। फॉरेंसिक टीम ने मौका मुआयना किया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि डंडों के वार से पुजारी को हत्या की गई है। उल्लेखनीय है कि यह मंदिर सुनसान जगह पर है। इसके आसपास एक किलोमीटर तक कोई रिहायश नहीं है। मंदिर परिसर में सीसीटीवी भी नहीं लगा है। एसपी गांधी ने अनुसार शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके अनुयायियों को सौंप दिया गया है। हत्याकांड की जांच जारी है। हत्यारे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
यह भी पढ़ें – भारत-वेस्टइंडीज टी20 श्रृंखला 2-2 से बराबर, यशस्वी -शुभमन ने की इस रिकॉर्ड की बराबरी
Join Our WhatsApp Community