Navratri Festival: देशभर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 अक्टूबर को सोशल मीडिया एक्स पर दुर्गा पूजा के अवसर पर देवी दुर्गा की स्तुति में स्वयं का लिखा गरबा गीत साझा किया है। जिसका टायटल है ‘आवती कलाय’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दुर्गा पूजा के अवसर पर लिखा अपना गरबा गीत सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए कहा,”यह नवरात्रि का पावन समय है और लोग अलग-अलग तरीकों से उत्सव मना रहे हैं, जो मां दुर्गा की भक्ति से जुड़े हैं। श्रद्धा और आनंद की इस भावना के साथ प्रस्तुत है ‘आवती कलाय’, एक गरबा जो मैंने उनकी शक्ति और कृपा को श्रद्धा स्वरूप लिखा है। उनका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे।”
मां दुर्गा के पंचम स्वरूप देवी स्कंदमाता के चरणों में कोटिश: नमन! सुखदायिनी-मोक्षदायिनी माता के आशीर्वाद से सबका कल्याण हो। इस अवसर पर उनसे जुड़ी एक स्तुति… pic.twitter.com/21AUuazseD
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2024
Khalistan: कनाडा के उप विदेश मंत्री ने खालिस्तान को लेकर कही क्या बात? यहां पढ़ें
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने द्वारा लिखे गए इस गरबा गीत की मधुर प्रस्तुति के लिए गायिका पूर्वा का धन्यवाद किया है और उनकी गायकी की तारीफ की। उन्होंने कहा, “मैं एक प्रतिभाशाली उभरती गायिका पूर्वा को इस गरबा को गाने और इसकी इतनी मधुर प्रस्तुति देने के लिए धन्यवाद देता हूं।”
Join Our WhatsApp Community