Varanasi: नमो घाट पर ‘हमारा संकल्प विकसित भारत’ विषयक चित्र प्रदर्शनी देखेंगे प्रधानमंत्री, इस कारण है ये खास

इस चित्र प्रदर्शनी में काशी और तमिलनाडु के भारत रत्न एवं पद्म पुरस्कार से सम्मानित लोगों की जीवनी को भी इसमें दर्शाया गया है। प्रधानमंत्री भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।

826

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) की काशी और तमिलनाडु के सांस्कृतिक एवं धार्मिक संबंधों को प्रगाढ़ करने तथा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत'(Ek Bharat shreshtha Bharat)के दृष्टिकोण को मूर्त रूप देने के लिए काशी तमिल संगमम द्वितीय चरण का आयोजन(Kashi Tamil Sangamam second phase organized) 17 दिसम्बर रविवार से किया गया है। गंगा के तट नमो घाट(Namo Ghat on the banks of Ganga) पर 17 से 30 दिसम्बर तक आयोजित काशी तमिल संगमम स्थल पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ की ओर से हमारा संकल्प विकसित भारत, काशी एवं तमिल संस्कृति, तमिल स्वतंत्रता आंदोलन विषयक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है।

इस चित्र प्रदर्शनी(picture exhibition) में काशी और तमिलनाडु के भारत रत्न एवं पद्म पुरस्कार से सम्मानित लोगों की जीवनी को भी इसमें दर्शाया गया है। प्रधानमंत्री भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।

ऐसी हस्तियों की चित्र प्रदर्शनी का आयोजन
स्थानीय अफसरों के अनुसार इस प्रदर्शनी में तमिलनाडु एवं काशी के सामाजिक, राजनैतिक और सांस्कृतिक क्षेत्र के चर्चित एवं प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के जीवन एवं योगदान की गाथा चित्रों एवं शब्दों में प्रदर्शित की गयी है, जिसमें तमिलनाडु के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, पुली थेवर, वीरापाण्ड्य कट्टा बोम्मन, मारुथु ब्रदर्स, रानी वेलु नचियार, धीरन चिन्नमलै, ओंदीवीरन, वीरन अझगू मुत्तू कोणे आदि शामिल हैं। सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तित्व चक्रवर्ती राजगोपालाचारी, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, सर चंद्रशेखर वेंकट रमन, के. कामराज, चिदंबरम सुब्रमण्यम, मदुरै शंमुख वदिवु सुब्बु लक्ष्मी, एम जी रामचंद्रन आदि हैं। वहीं, वाराणसी के सामाजिक एवं राजनैतिक तथा सांस्कृतिक क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तित्व भारत रत्न महामना पंडित मदनमोहन मालवीय, डॉ भगवान दास, लालबहादुर शास्त्री, उस्ताद बिस्मिल्ला खां, पंडित रविशंकर आदि के बारे में जानकारी दी गयी है। साथ ही कांचीवरम और बनारसी सिल्क साड़ी और “हमारा संकल्प विकसित भारत” थीम पर केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में चित्रों और संक्षिप्त शब्दों के माध्यम से जानकारी देने का प्रयास किया गया है।

PM Modi: विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ एक महीने में हजारों गांवों और शहरों तक पहुंची: पीएम मोदी

पत्र सूचना कार्यालय, लखनऊ के अपर महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि यह प्रदर्शनी 17 से 30 दिसम्बर तक चलेगी । प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क है। प्रदर्शनी स्थल पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.