प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से फहराया तिरंगा, देश को कर रहे हैं संबोधित

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित कर रहे हैं।

355

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 15 अगस्त को 77वें स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) के मौके पर दिल्ली (Delhi) के लाल किले (Red Fort) से देश को संबोधित कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस 2023 के मौके पर देशभर के गणमान्य लोग जश्न में शामिल होते हैं। 15 अगस्त 2023 को सुबह 7:30 बजे पीएम मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराया और उसके बाद पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देना शुरू किया। स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का भाषण देखने और सुनने के लिए इस पेज पर बने रहें।

गार्ड ऑफ ऑनर
लाल किले पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

पीएम मोदी ने 10वीं बार लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया
77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया है। यह लगातार 10वीं बार है जब पीएम मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी अपने 10 साल के यूपीए कार्यकाल के दौरान लगातार 10 बार तिरंगा फहराया था।

पीएम मोदी का संबोधन लाल किले की प्राचीर से शुरू
77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ध्वजारोहण के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने फूल बरसाए। इसके बाद लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने कहा, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अब जनसंख्या के मामले में भी अग्रणी देश। इतना बड़ा देश, मेरे परिवार के 140 करोड़ सदस्य आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

देश मणिपुर के लोगों के साथ: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने मणिपुर में हुई हिंसा का जिक्र किया और कहा कि वहां हुई हिंसा में कई लोगों की जान चली गई। मां-बेटियों पर अत्याचार किया गया। लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं। देश मणिपुर के लोगों के साथ है। शांतिपूर्ण समाधान निकाला जाएगा। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर इसका समाधान ढूंढ रही हैं।

‘आज देश में अवसरों की कोई कमी नहीं’
पीएम मोदी ने कहा, आज देश के युवाओं को जितना सौभाग्य मिला है, उतना शायद ही किसी को मिलता है। हमें इसे नहीं खोना चाहिए। आने वाला समय टेक्नोलॉजी से प्रभावित होने वाला है। हमारे छोटे शहर और कस्बे आबादी में भले ही छोटे हों, लेकिन उनकी क्षमता किसी से कम नहीं है। देश में अवसरों की कोई कमी नहीं है। आप जितने अवसर चाहते हैं, ये देश स्वर्ग से उतने अवसर देने की क्षमता रखता है।

कोरोना काल के बाद बहुत कुछ बदल गया: पीएम मोदी
कोरोना काल के बाद एक नई विश्व व्यवस्था का निर्माण हुआ है। बदलती दुनिया को आकार देने में 140 करोड़ देशवासियों की क्षमता दिखाई दे रही है। आप एक निर्णायक मोड़ पर खड़े हैं। यदि हम विश्व का विकास देखना चाहते हैं तो उसे मानव केन्द्रित होना चाहिए। मानवीय संवेदनाओं को छोड़कर हम विश्व का कल्याण नहीं कर सकते। आज भारत ने जो कमाया है, वह दुनिया में स्थिरता की गारंटी लेकर आया है। न तो दुनिया में और न ही भारतीयों के मन में कोई किंतु-परंतु है।

पांच साल में मोदी की गारंटी है: पीएम मोदी
आने वाले पांच सालों में मोदी विश्व अर्थव्यवस्था में तीसरे नंबर पर पहुंच जायेंगे इसकी गारंटी है। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत की चेतना, भारत के सामर्थ्य के प्रति एक नया आकर्षण, एक नया विश्वास पैदा हुआ है। यह प्रकाश पुंज भारत से उठा है, जिसे दुनिया एक प्रकाश के रूप में देख रही है।

अगले महीने शुरू होगी विश्वकर्मा योजना
पीएम मोदी ने घोषणा की कि अगले महीने वह पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे। विश्वकर्मा योजना में 15 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। हमने आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है।

‘ये नया भारत न रुकता है, न थकता है, न हारता है’
पीएम मोदी ने कहा, हमने समय से पहले भारत की नई संसद बनाई। यह नया भारत है। ये भारत रुकता नहीं, ये भारत थकता नहीं और ये भारत हारता नहीं। महंगाई ने पूरी दुनिया को जकड़ रखा है, लेकिन भारत ने महंगाई पर काबू पाने के लिए काफी प्रयास किए। हमने देश में महंगाई पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं और इस दिशा में हमारे प्रयास जारी रहेंगे।

‘गांव की दो करोड़ दीदियों को करोड़पति बनाने का सपना’
पीएम मोदी ने कहा, मेरा सपना गांव की दो करोड़ दीदियों को करोड़पति बनाना है। इसलिए हम एक नये प्लान के बारे में सोच रहे हैं।’ कृषि क्षेत्र में टेक्नोलॉजी जाएगी। हम उन्हें ड्रोन की सेवा प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित करेंगे। देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। देश आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है।

2047 में देश विकसित भारत होगा: पीएम मोदी
आज मैं लाल किले से आपकी मदद मांगने आया हूं, आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। देश की आवश्यकताओं को मैंने जो समझा है, अनुभव के आधार पर जो समझा है, उसके आधार पर कुछ बातें आपके सामने रखना चाहता हूं। 2047 में जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा तो विश्व भारत का झंडा विकसित भारत का झंडा तिरंगा होना चाहिए। हमें इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्पक्षता की जरूरत है।’

‘भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण, हमें इन तीन बुराइयों से छुटकारा पाना है’
77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, तीन बुराइयों- भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण के खिलाफ लड़ना समय की मांग है। मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा। परिवारवाद ने हमारा देश छीन लिया है। तीसरी बुराई है तुष्टिकरण की। इसने हमारे देश पर दाग लगा दिया है।’ हमें इन तीन बुराइयों के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ना है। हमें इन तीन बुराइयों से छुटकारा पाना है।

अगले साल भी 15 अगस्त को लाल किले से देश की सफलता का गुणगान करूंगा: पीएम मोदी
2014 में, मैंने आपसे सुधार का वादा किया था और मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। पांच साल में वह वादा विश्वास में बदल गया। मैंने देश के लिए कड़ी मेहनत की। आपने 2019 में प्रदर्शन के आधार पर हमारा खुलकर समर्थन किया। 2047 के सपनों को पूरा करने के लिए अगले पांच साल हैं। अगले वर्ष, इस 15 अगस्त को, मैं आपके सामने देश की प्रगति और सफलता का गौरव गान प्रस्तुत करूंगा।

पीएम मोदी का भाषण समाप्त
77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का भाषण पूरा हुआ। उन्होंने डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक देश को संबोधित किया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.