प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च को घर-घर नल से जल पहुंचाने के संकल्प को पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन अत्यंत प्रभावी साबित हो रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “माताओं और बहनों के जीवन को आसान बनाने में ‘जल जीवन मिशन’ अत्यंत प्रभावी साबित हो रहा है। जन–जन की भागीदारी से घर-घर नल से जल पहुंचाने का संकल्प पूरा होगा।”
माताओं और बहनों के जीवन को आसान बनाने में जल जीवन मिशन अत्यंत प्रभावी साबित हो रहा है। जन–जन की भागीदारी से घर-घर नल से जल पहुंचाने का संकल्प पूरा होगा। https://t.co/huzRH70p7U
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2022
करोड़ों परिवारों को हो रहा लाभ
इस दौरान उन्होंने ‘जल शक्ति मंत्रालय’ के एक ट्वीट को भी साझा किया है। जिसमें लिखा है, “एक समय था जब देश की महिलाओं को पानी लाने के लिए कई किमी दूर पैदल जाना पड़ता था। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पिछले 2.5 वर्षों में 6 करोड़ परिवारों तक नल जल कनेक्शन प्रदान किया गया है।”
15 अगस्त 2019 को की थी शुरुआत
बता दें कि जल जीवन मिशन स्कीम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 15 अगस्त 2019 को की थी। इसका उद्देश्य देश के उन 50 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पीने के पानी को पहुंचाना है, जहां महिलाओं को मीलों दूर जाकर पीने का पानी लाना पड़ता है। मिशन के लिये 3.60 लाख करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है।