प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगे की धारियों वाली सफेद पगड़ी पहने हुए दिखाई दिए। केसरिया, सफेद और हरे रंग की धारियों वाली इस पगड़ी को पहन कर प्रधानमंत्री सुबह पहले राजघाट गए, जहां देशवासियों की ओर से महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह लाल किले की प्राचीर से देश के नाम नौवां संबोधन था। प्रधानमंत्री हर बार अपना संबोधन पगड़ी पहन कर देते हैं। हर बार की तरह इस बार उन्होंने नए रंग रूप की पगड़ी पहन ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री परंपरागत कुर्ता और चूड़ीदार पाजामा पहने हुए दिखे। इसके अलावा नीले रंग की जैकेट और काला जूता पहने थे।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर लाल किले पहुंचे। ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्र को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री मोदी हर बार स्वतंत्रता दिवस पर खास पहनावे में दिखाई देते हैं। लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन के बाद उपस्थित बच्चों के बीच गए।
पिछले स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने लाल पैटर्न वाली केसरी पगड़ी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने कुर्ता के साथ ब्लू जैकेट और स्टोल भी धारण कर रखा था। 2020 में प्रधानमंत्री ने भगवा और गुलाबी रंग की पगड़ी पहनी थी।
Join Our WhatsApp Community