प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 अक्टूबर को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी में साईबाबा का दर्शन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
ऐसा है कार्यक्रम
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक प्रधानमंत्री दोपहर करीब एक बजे अहमदनगर जिले के शिरडी पहुंचेंगे, जहां वह श्री साईंबाबा समाधि मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे। वे मंदिर में नए दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन करेंगे। इस दर्शन कतार परिसर की आधारशिला अक्टूबर 2018 में प्रधानमंत्री ने ही रखी थी। इसके बाद दोपहर दो बजे प्रधानमंत्री निलावंडे बांध का जलपूजन करेंगे और बांध नहर का उद्घाटन करेंगे। अपराह्न लगभग 3.15 बजे एक कार्यक्रम के दौरान वह स्वास्थ्य, रेलवे, सडक़ और तेल और गैस जैसे क्षेत्रों में लगभग 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।