प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 मई की सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘ प्रधानमंत्री रोजगार मेला’ के तहत सरकारी विभागों में चयनित 71,000 कर्मियों (युवाओं) को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इनकी नियुक्ति केंद्रीय सरकारी विभागों, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पांचवां रोजगार मेला
युवाओं को सरकारी नौकरी देने के अभियान के तहत यह पांचवां रोजगार मेला है। इसके अंतर्गत देशभर में 45 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी इन युवाओं को वर्चुअली संबोधित भी करेंगे।
ईडी की बिरसा मुंडा जेल में छापेमारी, सीसीटीवी फुटेज से हुआ सनसनीखेज खुलासा
नियुक्ति पत्र देने का आंकड़ा 3,59,000 के पार
इसके साथ ही रोजगार मेलों के माध्यम से सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र देने का आंकड़ा 3,59,000 पर पहुंच जाएगा।