Stock Market: मजबूत शुरुआत के बाद शेयर बाजार में मुनाफा वसूली, सेंसेक्स और निफ्टी ने रचा इतिहास

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 108.45 अंक की बढ़त के साथ मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 24,943.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।

273
Photo: Social Media

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार(Domestic Stock Market) ने आज एक बार फिर मजबूती का नया रिकॉर्ड(New record of strength) बना दिया। सेंसेक्स और निफ्टी(Sensex and Nifty)दोनों सूचकांकों ने ऑल टाइम हाई(All time high) के नए स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद दोनों सूचकांकों में और तेजी आई। हालांकि इसके बाद मुनाफा वसूली(Profit booking) शुरू हो जाने की वजह से इन दोनों सूचकांकों में गिरावट भी दर्ज की गई। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.21 प्रतिशत और निफ्टी 0.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से लार्सन एंड टूब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और बीपीसीएल के शेयर 2.21 प्रतिशत से लेकर 1.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर सिप्ला, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाइटन कंपनी, भारती एयरटेल और टेक महिंद्रा के शेयर 2.43 प्रतिशत से लेकर 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

शेयर बिकवाली के दबाव

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,307 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,715 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 592 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 17 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान में और 27 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

Tokyo: जयशंकर ने क्वाड विदेशमंत्रियों की बैठक को किया संबोधित, ऑस्ट्रेलिया के विदेशमंत्री से भी मिले! इन मुद्दों पर हुई बात

सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड
बीएसई का सेंसेक्स आज 346.93 अंक उछल कर मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 81,679.65 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने के कारण ये सूचकांक 400 अंक से अधिक की बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड लेवल 81,749.34 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आने लगी। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 173.78 अंक की मजबूती के साथ 81,506.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी ऑल टाइम हाई
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 108.45 अंक की बढ़त के साथ मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 24,943.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक करीब 150 अंक की बढ़त के साथ 24,980.45 अंक के ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने में सफल रहा। लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 44.75 अंक की तेजी के साथ 24,879.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

26 जुलाई का हाल
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 1,292.92 अंक यानी 1.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ 81,332.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 428.75 अंक यानी 1.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,834.85 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.