उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) ने प्रदेश के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश मुख्यालय (State Headquarters) तथा समस्त जनपदों (Districts) में प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा कर वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों (Divisional Commissioners) एवं जिलाधिकारियों (District Magistrates) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आगामी 27 मार्च को आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सभी जनपदों में 25, 26 और 27 मार्च को विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सभी कार्यक्रमों को केन्द्र सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियों से जोड़कर ‘यूपीः भारत सरकार का ग्रोथ इंजन’ की थीम को केंद्र में रखते हुए भव्यता के साथ आयोजित कराया जाए।
यह भी पढ़ें – Muslim Reservation: कर्नाटक में मुस्लिमों को ठेकों में चार प्रतिशत आरक्षण, भाजपा ने दी यह चेतावनी
सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां
उन्होंने विगत 8 वर्षों में सेवाभाव, सुशासन, दृढ़ता के साथ जो भी विकास कार्य हुए हैं उनकी जानकारी जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शासन स्तर से विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये जा चुके हैं। सभी जिलाधिकारियों द्वारा इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां ससमय सुनिश्चित करा ली जायें।
नोडल अधिकारी नामित किया जाये
उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय, प्रत्येक विधानसभा तथा विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम के लिए सीडीओ, एडीएम अथवा एसडीएम स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया जाये। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार की 08 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें सभी विभागों की सहभागिता होनी चाहिए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन
उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम को अन्नदाता किसान की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार तथा अन्त्योदय से सर्वोदय (समाज कल्याण, पेंशन, राशन आदि) थीम के आधार पर प्लान किया जाये। सत्रों के अंतराल में संस्कृति विभाग से समन्वय से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय लोगों को वरीयता दी जाये।
तीनों नए कानून के बारे में जागरूक किया जाए
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि विगत 8 वर्षों में प्रदेश की कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। पुलिस द्वारा किये गये अच्छे कार्यों को प्रदर्शित किया जाये। प्रयागराज महाकुम्भ के सफल आयोजन पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाये। तीनों नए कानून के बारे में जागरूक किया जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव कृषि रवींद्र, प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा, प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास लीना जौहरी सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community