ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटः ओरैया में धन वर्षा, आया ‘इतने’ हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

10 से 12 फरवरी 2023 तक आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लखनऊ में शुभारंभ किया गया।

130

उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाए जाने के लिए 10 से 12 फरवरी 2023 तक आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लखनऊ में शुभारंभ किया गया। जिसका सजीव प्रसारण ओरैया जनपद के नारायनपुर स्थित गोपाल वाटिका में उद्यमियों, छात्र-छात्राओं सहित जनपदीय अधिकारियों द्वारा देखा गया।

जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के उपरांत जनपद के उद्यमी सुभाष चंद्र गुप्ता तथा आईआईटी उत्तीर्ण करने के पश्चात मारुति कंपनी में जॉब प्राप्त कर इस्तीफा दिया और स्वयं तरह-तरह की मशीन बनाकर आईआईटी कानपुर को देकर पेटेंट कराने वाले अनिवेश चतुर्वेदी को सम्मानित करते हुए कहा कि उद्योग में आगे बढ़ने की बहुत संभावना रहती है। वे स्वयं दूसरों को रोजगार देने में सफल होते हैं, इसके लिए व्यक्ति को अपनीरुचि के अनुरूप ही कार्य करना चाहिए ताकि वह आगे बढ़ने में सफलता प्राप्त करता है। यदि आप दूसरों की थोपी गई रुचि अथवा बेमन से पूर्ण की गई शिक्षा के उपरांत अपनी अलग पहचान नहीं बना सकते हैं, इसलिए हम सभी को यह ध्यान देने की आवश्यकता है कि बच्चों की रुचि के अनुरूप ही उन्हें शिक्षा दिलाएं, जिससे वह अपना तथा जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करने में सफल हो, चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो और उसी अनुरूप किए गए कार्य में सफलता अवश्य मिलती है चाहे वह खेल जगत ही क्यों न हो।

2100 करोड़ रुपए के प्रस्ताव प्राप्त
उन्होंने बताया कि इस समिति के अंतर्गत अभी तक 2100 करोड़ रुपए के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जिसकी सीमा अभी और बढ़ने की संभावना है। उन्होंने उद्यमियों को बताया कि इस समिति के द्वारा मुख्यमंत्री ने सभी उद्यमियों को साथ लेकर चलने का वादा किया है, अगर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है तो अवगत करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस समिति कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद से लगभग 15 उद्यमी 10 से 12 फरवरी 2023 के मध्य लखनऊ के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चंद्र सहित जनपद के उद्यमी, आईटीआई व पॉलिटेक्निक के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार दिलीप गुप्ता द्वारा किया गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.