77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार शाम काशीपुराधिपति की नगरी में काशी विश्वनाथ धाम,कैंट स्टेशन सहित सभी सार्वजनिक प्रतिष्ठान रोशनी में नहाए नजर आए। पूरे जिले में देशभक्ति का उल्लास उफान पर है। हर घर तिरंगा अभियान में पूरे शहर में लोगों के घरों पर तिरंगा पूरे शान से लहरा रहा है।
शहर के प्रमुख चौराहे और भवन बिजली के झालरों से सजाए गए है। गंगा घाट से लेकर बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर राष्ट्रीय एयरपोर्ट तक यहीं नजारा है। स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के लिए सरकारी, अर्धसरकारी, निजी, सड़क, चौराहे, तिराहे, दीवारों आदि को तिरंगे के रंग में सजाया गया है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं डॉ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में 100 फीट ऊंचाई का राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
ऐसी है तैयारी
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मंत्री ने कहा कि तिरंगा यात्रा पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास है, जिससे देशवासियों में जातिवाद, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर देश के प्रति भावनात्मक प्रेम और सम्मान जागृत हो। उन्होंने कहा कि उनकी विधायक निधि से शहर में 100-100 फिट ऊंचे तथा 20 गुणे 30 फिट के चार राष्ट्रीय ध्वज लगाये जाने हैं। जिसमें से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं डॉ संपूर्णानंद विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थापित किया गया। अम्बेडकर पार्क कचहरी एवं आशापुर चौराहा पर भी स्थापित किये जायेंगे। इसके अलावा चार अन्य स्थानों लहुराबीर, यूपी कालेज, भारत माता मंदिर तथा पटेल चौक मलदहिया पर ऐसे ही झंडे लगाने का प्रस्ताव है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर काशी विद्यापीठ भारत माता मंदिर से तथा शाम पांच बजे सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय से पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान तिरंगा हाथ में लेकर लोग देश भक्ति गीत बजाते हुए चल रहे थे। साथ ही सेना एवं पुलिस के बैण्ड भी बजते हुए साथ साथ चल रहे थे। कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति एके त्यागी भी मौजूद रहे।
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर चेकिंग अभियान
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर नगर के सार्वजनिक स्थानों,रेलवे स्टेशन,रोडवेज आदि स्थानों पर पुलिस अफसरों ने चेकिंग अभियान चलाया। वाराणसी के नवागत डीआईजी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान में अफसरों ने भागीदारी की। पुलिस अफसर जिले के संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में शाम से ही गश्त कर रहे है।