पुणे में बड़ी घटना सामने आई है, जिसमें आईटी हब वाले हिंजेवाड़ी में एक युवती को नशीली दवा का इंजेक्शन दिया जा रहा था और दुष्कर्म भी किया गया। इस मामले में समीर भालेराव नामक शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। आरोपी फरार है। ऐसी जानकारी हिंजेवाड़ी पुलिस ने दी है।
आरोपी समीर बालेराव रैप सिंगर है। आरोपी और पीड़ता एक दूसरे को जानते हैं। शख्स ने युवती को प्रपोज किया था। वैसे समीर की बारे में जानकारी मिली है कि वह युवतियों को मॉडलिंग की नौकरी दिलाता था, इसी चक्कर में पीड़िता और आरोपी की भी पहचान हुई थी। इसके बाद समीर ने युवती का मोबाइल नंबर लिया और उसे मैसेज करता था। कुछ दिनों बाद उसने एक तरफा प्यार में पीड़िता को प्रपोज कर दिया। हालांकि, युवती ने मना कर दिया इससे समीर आहत हुआ था।
ये भी पढ़ें – मेट्रो कारशेड में गोली चलानेवाले वे ‘अदृश्य’ कौन?
इसके बाद समीर ने युवती को बुलाया और उसके साथ कई बार व्यभिचार किया। आरोप है कि समीर युवती को नशीला इंजेक्शन भी देता था। इस परेशानी से जूझ रहे पीड़ित परिवार को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें। आखिरकार, उन्होंने आरोपी के खिलाफ हिंजेवाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। हिंजेवाड़ी पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच महिला पुलिस उपनिरीक्षक बोरकर द्वारा की जा रही है।
Join Our WhatsApp Community