पुणे जिले के भीमाशंकर परिसर में एक युवक अपने साथियों समेत झरने का लुप्त उठाने आया थे। झरने में मौज-मस्ती कर रहे युवकों में से एक युवक का पैर फिसल गया और वो पानी के बहाव के साथ बह गया। युवकों के साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वो बाह गया। उसके साथियों ने तुरंत आस-पास के ग्रामीण लोगों से सहायता मांगी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटा है।
भीमशंकर के कोंढवल झरने पर यह घटना घटी है। झरने में बह गए 29 वर्षीय युवक का नाम सोन्या बापू लोहारे बताया गया है।
सोन्या अपने साथियों के साथ अहमदनगर से मौज-मस्ती करने आया था। फिलहाल उसकी तलाश में प्रशासन जुटा है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
ये भी पढ़ेंः अब अमेरिका से षड्यंत्र निशाने पर योगी! जानें पूरा खेल
पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के कारण झरने और नदियां उफान पर हैं। इस स्थिति में सैलानियों को बाहर घूमने-फिरने पर पाबंदी होने के बावजूद लोग सैर सपाटा करने निकल रहे हैं और इस तरह के हादसे का शिकार हो रहे हैं।
Join Our WhatsApp Community