बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है, लेकिन कांग्रेस (Congress) ने अभी से अपनी खोई जमीन तलाशनी शुरू कर दी है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। सोमवार (7 अप्रैल) को भी वे बिहार पहुंचे और बेगूसराय (Begusarai) में ‘पलायन रोको रोजगार दो’ यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं।
राहुल गांधी की अपील पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सफेद टी-शर्ट पहनकर पदयात्रा में शामिल हुए। बेगूसराय के आईटीआई मैदान से ‘पलायन रोको रोजगार दो’ पद यात्रा की शुरुआत की गई। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ भी देखी गई।
मुझसे सवाल पूछा गया कि आपके परदादा नेहरू जी क्या थे और आपने उनसे क्या सीखा?
मैं जहां बैठा था, उस कमरे में नेहरू जी के साथ ही महात्मा गांधी जी की भी तस्वीर थी।
वो तस्वीर देखकर मेरे मन में एक ही विचार आया कि ये दोनों लोग सच्चाई से मोहब्बत करते थे।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi… pic.twitter.com/lxJF4fDlm2
— Congress (@INCIndia) April 7, 2025
यह भी पढ़ें – Fire: हरिद्वार में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, फैक्ट्री मालिक समेत दो की मौत
दादा और परनाना में फर्क नहीं पता
‘पलायन रोको रोजगार दो’ पद यात्रा के बाद राहुल गांधी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ (Samvidhan Suraksha Sammelan) में शामिल हुए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने जातिवाद की राजनीति पर ज्यादा जोर दिया और अपने संबोधन में उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को अपना दादा बताया। नेहरू उनके परनाना हैं, जबकि उनके दादा का नाम फिरोज गांधी था।
सावरकर की विचारधारा संविधान में नहीं?
अपने संबोधन में आगे राहुल गांधी ने राजनैतिक लाभ के लिए वीर सावरकर का जिक्र करना नहीं भूलें। उन्होंने कहा कि अगर आप संविधान को पकड़ते हैं तो आप सत्य की विचारधारा को पकड़ते हैं। लेकिन क्या इसमें सावरकर जी की विचारधारा है? क्योंकि वो सत्य का सामना नहीं कर सके। मुझे ये कहना ही पड़ेगा, भले ही किसी को बुरा लगे। उन्होंने कहा कि इस देश में अगर आप दलित हैं, आदिवासी हैं, पिछड़ा वर्ग हैं, ईबीसी हैं, महिला हैं तो आप दूसरे दर्जे के नागरिक हैं। मैं ये यूं ही नहीं कह रहा हूं, मैं पढ़-लिखकर कह रहा हूं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community