क्या आप रेल से सफर करने का प्लान बना रहे हैं? तो यह खबर आपके लिए है

रेल यात्री अब 32 ट्रेनों में मई और जून से जनरल टिकट की सुविधा का आनन्द उठा पाएंगे। इसमें मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली भी कई ट्रेनें शामिल हैं।

143

रेल यात्री अब लंबी दूरी की नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों के साधारण कोचों में जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। इसमें मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली भी कई ट्रेनें शामिल हैं। अंबाला डिवीजन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। सहारनपुर से होकर गुजरने वाली गोल्डन टेंपल, शालीमार, छत्तीसगढ़, अकालतख्त समेत 32 ट्रेनों में मई और जून से जनरल टिकट की सुविधा शुरू हो जाएगी। अब तक इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने पर ही सफर हो रहा था।

ये भी पढ़ें – एशिया कप हॉकी : इस टीम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा भारत

ट्रेनों के नाम और संख्या
अंबाला डिवीजन ने उन ट्रेनों की लिस्ट तैयार कर ली है, जिनमें मई और जून माह से जनरल टिकट से सफर हो जाएगा। इनमें सहारनपुर की 32 ट्रेनें शामिल हैं। गाड़ी संख्या 14646 जम्मूतवी-दिल्ली शालीमार एक्सप्रेस में 20 जून से, 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी में 30 जून से, 12904 अमृतसर-मुंबई गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में 16 जून से जनरल टिकट पर सफर हो सकेगा। इसी तरह 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ में 15 जून, 13308 फिरोजपुर-धनबाद अकालतख्त में 26 जून, 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस में 15 मई, 12688 चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस में 26 जून से जनरल टिकट मिलेगा। 12356 जम्मूतवी-राजेंद्र नगर अर्चना एक्सप्रेस में 22 जून, जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस में 28 जून से जनरल टिकट की सुविधा मिलेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.