एसी इकोनॉमी कोच को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। ट्रेनों में थर्ड इकोनॉमी एसी कोच अब नाममात्र के ही होंगे। इन इकोनॉमी एसी कोच का बेसिक किराया भी थर्ड एसी की तरह ही लिया जाएगा। रेलवे ने यह अहम बदलाव इसलिए किया है, ताकि सभी एसी कोच में एक जैसी सुविधा मिल सके। एसी इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को थर्ड एसी जितना ही किराया देना होगा। इसलिए अब सभी एसी कोच में बेडरोल की सुविधा दी जाएगी। यात्रियों से मिले फीडबैक के आधार पर रेलवे ने ये आदेश जारी किए हैं।
इन सीटों की बुकिंग पर रोक
इकोनॉमी कोच के यात्रियों को बेड रोल की सुविधा देने के लिए इस कोच की तीन सीटें भी बुक नहीं की जाएंगी । अब इकॉनमी कोच की सीट नंबर 81, 82 और 83 पर यात्री सफर नहीं कर सकेंगे। इन सीटों का इस्तेमाल बेड रोल रखने के लिए किया जाएगा। जिन यात्रियों ने 20 सितंबर या उसके बाद इकोनॉमी कोच में इन सीटों के लिए टिकट बुक कराया है, उन्हें आपातकालीन कोटे से अतिरिक्त सीटें मुहैया कराई जाएंगी । यात्रा से पहले उन्हें सीट बदलने की सूचना एसएमएस के जरिए दी जाएगी।
दोनों कोचों में एक ही किराया
पहले टिकट के किराए में 105 रुपए का अंतर था, लेकिन अब थर्ड एसी इकोनॉमी कोच सरेंडर कर दिया जाएगा और दोनों कोचों में एक ही किराया देना होगा ।
अब इतना देना होगा किराया
उदाहरण के लिए रांची से आनंद विहार
थर्ड एसी इकोनॉमी कोच का किराया
बेस किराया – 1334 रुपए
आरक्षण शुल्क – 40 रुपए
सुपरफास्ट शुल्क – 45 रुपए
जीएसटी – 71 रुपए
कुल किराया – 1490 रुपए
थर्ड एसी का किराया
बेस फेयर – 1434 रुपए
आरक्षण शुल्क – 40 रुपए
सुपरफास्ट शुल्क – 45 रुपए
जीएसटी – 76 रुपए
कुल किराया – 1595 रुपए