राजस्थान को मिली तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, उदयपुर से जयपुर के बीच ट्रायल सफल

रेलवे ने राजस्थान को एक और बड़ी सौगात दी है।

390

राजस्थान (Rajasthan) को तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) मिल गई है। ट्रेन का पहले दिन का ट्रायल उदयपुर (Udaipur) से जयपुर (Jaipur) के बीच हुआ। इस दौरान ट्रैक पर कुछ कमियां पाई गईं। जिसे इंजीनियर (Engineer) उस कमी को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। एक सप्ताह के अंदर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। देशभर में अभी पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का ट्रायल (Trial) चल रहा है। जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक साथ सभी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

पहले दिन ट्रेन का सफर ट्रायल था। ट्रेन 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। इस दौरान कुछ जगहों पर ट्रेन के डिब्बों के अंदर बैठे स्टाफ को तीन से चार जगहों पर कंपन की शिकायत मिली। ऐसे में इंजीनियर रेलवे ट्रैक को ट्रेन के हिसाब से बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रेन के यात्रा ट्रायल के बाद इसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। इस ट्रेन में हाई राइजिंग इलेक्ट्रिकल कनेक्टर भी लगे हुए हैं। जोधपुर अहमदाबाद ट्रेन की तरह इसमें 8 कोच हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से उदयपुर से जयपुर, जयपुर से उदयपुर का टाइम टेबल तय कर रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली: बम की सूचना देने वाला शख्स गिरफ्तार, नशे में दी थी झूठी खबर

टाइम टेबल इस प्रकार रहेगा
टाइम टेबल के अनुसार, ट्रेन सुबह 8.10 बजे उदयपुर जंक्शन से रवाना होगी और दोपहर 2.10 बजे जयपुर जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन जयपुर जंक्शन से शाम 4 बजे रवाना होगी और रात 10 बजे उदयपुर जंक्शन पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन पांच जगहों पर रुकेगी। ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे। रेलवे बोर्ड की ओर से अभी ट्रेन का टाइम टेबल और किराया जारी नहीं किया गया है। रेलवे बोर्ड की अंतिम मुहर लगनी बाकी है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया कि पहले दिन का ट्रायल सफल रहा।

पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
शुरुआत में ट्रेन 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। देश में पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का ट्रायल चल रहा है, जिसमें उदयपुर जयपुर वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है। एक हफ्ते के अंदर देश के प्रधानमंत्री इन सभी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन के उद्घाटन की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

देखें यह वीडियो- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर में निकाली गई तिरंगा रैली

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.