मजदूर दिवस विशेषः राजस्थान के मजदूर संघों ने किया ये ऐलान

1 मई को अन्तरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है। इस दिन राजस्थान के जोधपुर में मजदूर संघों ने विशाल रैली निकालने की घोषणा की है।

130

हर वर्ष 1 मई को अन्तरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है। 1 मई को मजदूर दिवस पर जोधपुर में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें मजदूर संगठनों से जुड़े विभिन्न घटक हिस्सा लेंगे। सोजती गेट से जुलूस निकाला जाएगा। इसको सफल बनाने के लिए मजदूर संघ की तरफ से तैयारियां भी पूरी कर ली गई है।

ये भी पढ़ें – पंजाबः पटियाला हिंसा में मुख्यमंत्री ने बताया राजनैतिक हाथ, कही ये बात

कई फैक्ट्रियों के श्रमिक आदि भाग लेंगे
1 मई को शहर में मई दिवस पर मजदूर संघों की तरफ से जुलूस निकाला जाएगा, जो कि 1 मई की सुबह नौ बजे मजदूर मैदान सोजती गेट से आरंभ होकर जालोरी गेट होते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगा। जहां पर मजदूर वर्ग की महासभा होगी। इस जुलूस में कई विभागों जिनमें पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, नार्थ वेस्टर्न रेलवे यूनियन, कई फैक्ट्रियों के श्रमिक आदि भाग लेंगे। जुलूस को सफल बनाने के लिए अंतिम चरण में काम चल रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.