राजस्थान के टोंक में बवाल, दो पक्षों में पत्थरबाजी, दो पुलिसकर्मी सहित कई घायल

पुलिस उप अधीक्षक सुशील मान ने बताया कि मालपुरा थाना इलाके के पुरानी तहसील में स्थित नागौरी मोहल्ला और गुर्जरों के मोहल्ले में विवाद हुआ था। जहां एक पक्ष के युवक दो दिनों से मोहल्ले में तेज गति से बाइक लेकर आ जा रहे थे।

162

राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा थाना इलाके के पुरानी तहसील में स्थित नागौरी मोहल्ला और गुर्जरों के मोहल्ले के बीच रविवार को तेज रफ्तार में बाइक चलाने की बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया। पत्थरबाजी में दो पुलिसकर्मियों समेत 19 लोग घायल हो गए। इनमें से एक को जयपुर रेफर किया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक सुशील मान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रण में की गई। फिलहाल मालपुरा में तनावपूर्ण शांति है। हालांकि, भारी पुलिस बल लगाया गया है।

तेज बाइक चलाने को लेकर हुआ विवाद
पुलिस उप अधीक्षक सुशील मान ने बताया कि मालपुरा थाना इलाके के पुरानी तहसील में स्थित नागौरी मोहल्ला और गुर्जरों के मोहल्ले में विवाद हुआ था। जहां एक पक्ष के युवक दो दिनों से मोहल्ले में तेज गति से बाइक लेकर आ जा रहे थे। जिसे लेकर रविवार को उनको तेज बाइक चलाने का उलाहना दिया था। इसके बाद भी युवक तेज गति से बाइक चलाते हुए आए, जिन्हें एक वृद्ध ने धीरे बाइक चलाने के लिए कहा। इस पर बाइक सवार युवक झगड़े पर उतारू हो गए और मामला मारपीट में बदल गया।

ये भी पढ़ें- शिमला नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी, देखें वादों की लिस्ट

पुलिस के सामने भी चले पत्थर
कुछ देर बाद ही अचानक पथराव शुरू हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा,इसके बावजूद पत्थरबाजी नहीं रूकी। इस पत्थर बाजी में नाथू पुत्र भैरूलाल गुर्जर, सूरज करणी पत्नी रिद्धकरण, प्रेमचंद पुत्र रिद्धकरण एवं पुलिसकर्मी रामजीलाल एवं पुखराज समेत 19 लोगों के चोटें लगी। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। जहां से नाथूलाल के गंभीर चोट होने के कारण उसे जयपुर रेफर किया है। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। दोनों पक्षों में हुए पथराव के बाद स्थिति नियंत्रण में है। घटनास्थल पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। लोगों से अपील है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.