रत्नागिरी के उक्षी और भोके स्टेशन के बीच सुरंग में बड़ी दुर्घटना हो गई। जिसमें हजरत निजुमुद्दीन से मडगांव जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस के अगले पहिये पटरी से उतर गए। परंतु गति नियंत्रित होने और चालक दल की दक्षता के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई है। लगभग चार घंटे के प्रयत्नों के बाद इस मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है।
शनिवार सबेरे 4.15 बजे के लगभग करबुडे सुरंग में राजधानी एक्सप्रेस के अगले पहिये बेपटरी हो गए। दरअसल, रात में किसी समय सुरंग में भुस्खलन के कारण ऊपर से मलबा गिर गया था। जब भोर में वहां राजधानी एक्सप्रेस पहुंची तो मलबा उसके अगले पहिेये से टकरा गया जिससे राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना में चालक दल की दक्षता और गति नियंत्रित होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई।
रत्नागिरी जिल्ह्यातील करबुडे बोगद्यात शनिवारी, २६ जून रोजी पहाटे ४.१५ वाजता हजरत निजामुद्दीन – मडगाव राजधानी एक्स्प्रेसचे इंजिन रुळावरून घसरून अपघात झाला. त्यानंतर देखभाल दुरुस्ती गाडी घटनास्थळी दाखल झाली. त्यानंतर कोकण रेल्वे मार्ग पूर्ववत केला. यामध्ये जीवितहानी झाली नाही. pic.twitter.com/Zj1ZprEJS4
— Hindusthan Post Marathi (@HindusthanPostM) June 26, 2021
मार्ग से ट्रेन और मलबा हटाने तक इस रूट से जानेवाली सभी ट्रेनों को पास के रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया था। खबर लिखे जाने तक पटरी को यातायात के लिए खोल दिया गया था।
Join Our WhatsApp Community