पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से बान्द्रा टर्मिनस के मध्य दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन के चार फेरों का परिचालन किया जाएगा। रक्षाबंधन के अवसर पर गाडियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए इंदौर से बान्द्रा टर्मिनस के मध्य दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार…
गाड़ी संख्या 09191 बान्द्रा टर्मिनस इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस, 10 अगस्त बुधवार को बान्द्रा टर्मिनस से 14.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (23.35/23.40), नागदा(00.48/00.50 गुरूवार), उज्जैन (02.00/02.05), देवास (02.43/02.45) होते हुए गुरूवार को 04.40 बजे इंदौर पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 09192 इंदौर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस, 11 अगस्त गुरूवार को इंदौर से 21.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास (22.22/22.24), उज्जैन (23.15/23.30), नागदा (00.15/00.17 शुक्रवार) एवं रतलाम 00.55/01.00, शुक्रवार) होते हुए 12 अगस्त, 2022 शुक्रवार को 13.10 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।
ठहराव: बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन एवं देवास स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
बान्द्रा टर्मिनस इंदौर बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 09069 बान्द्रा टर्मिनस इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस, 12 अगस्त शुक्रवार को बान्द्रा टर्मिनस से 14.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (01.10/01.15 शनिवार), नागदा (01.58/02.00), उज्जैन (03.00/03.05) एवं देवास(03.43/03.45) होते हुए 13 अगस्त, 2022 शनिवार को 04.40 बजे इंदौर पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 09070 इंदौर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस, 13 अगस्त शनिवार को इंदौर से 21.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन(22.15/22.20) नागदा (23.13/23.15) एवं रतलाम (00.05/00.15 रविवार) होते हुए 14 अगस्त रविवार को बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।
यह भी पढ़ें – मनी लॉन्ड्रिंग मामला: मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी को मिली अंतरिम जमानत
ठहराव: बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नगदा एवं उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 09069 बान्द्रा टर्मिनस इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस का देवास स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
Join Our WhatsApp Community