Mumbai: शायर, रंगकर्मी, लेखक और फिल्म निर्देशक राम गोविंद अतहर का लंबी बीमारी के चलते 14 सितंबर की सुबह 10 बजे उनके जुहू स्थित आवास पर निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। यह भी संयोग ही है कि राम गोविंद ने बागबान, रामायण और महाभारत समेत कई दर्जन फिल्मों और टीवी सीरियल्स की पटकथा लिखी लेकिन लोग उन्हें माया गोविंद के पति रूप में ही जानते थे।
काफी समय से थे अस्वस्थ
माया गोविंद के पुत्र अजय गोविंद ने बताया कि पिछले काफी समय से उनकी तबियत खराब चल रही थी, लेकिन आज सुबह उन्होंने आवास पर ही अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले पश्चिम स्थित पवन हंस श्मशान गृह में किया गया। उनके सुपुत्र अजय गोविंद ने मुखाग्नि दी। बहू शिवाली गोविंद, पौत्र विशेष गोविंद और निर्माता निर्देशक धीरज कुमार ने राम गोविंद को अंतिम विदाई दी।
Mumbai: जेपी नड्डा ने की विधानसभा चुनाव की समीक्षा, पार्टी कार्यकर्ताओं से की यह अपील
छह दशक से पटकथा लेखन में सक्रिय
सुपरहिट फ़िल्म बागबां, रामायण और महाभारत की लेखक टीम में शामिल राम गोविंद पिछले छह दशक से पटकथा लेखन में सक्रिय थे। विष्णु पुराण, शनि देवता और माता की चौकी जैसे कई धार्मिक धारावाहिकों के पटकथा लेखक राम गोविंद ने “तोहफ़ा मुहब्बत का” फ़िल्म का निर्माण एवं निर्देशन किया था। वे अतहर उपनाम से शायरी भी करते थे। लखनऊ की दर्पण संस्था से एक रंगकर्मी के रूप में उन्होंने अपना कैरियर शुरू किया था। रंगमंच के दौरान माया गोविंद से उनकी जान पहचान हुई और आगे चलकर दोनों जीवन साथी बन गए।