केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में देश तेज गति से विकास कर रहा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सड़कों के निर्माण में कई विश्व रिकॉर्ड बनाये हैं।
गडकरी ने चरणबद्ध ट्वीट कर कहा कि रिकॉर्ड के ताज में एक और रत्न जुड़ गया है। इसके लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया है। रिकॉर्ड 100 घंटे में सड़क निर्माण के लिए सबसे अधिक बिटुमिनस मिक्स बिछाये जाने का है।
उन्होंने कहा कि पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड को 100 घंटे में फ्लेक्सिबल फुटपाथ (डीबीएम कोर्स) सबसे लम्बी सड़क निर्माण का श्रेय जाता है। यह अविश्वसनीय उपलब्धि पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड ने भमिया गांव के पास एनएच-47 के साथ जंक्शन से शुरू होकर पंचमहल जिले के बलेतिया गांव में एसएच-175 के साथ जंक्शन पर समाप्त होने वाले 8-लेन एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेस-वे के निर्माण में हासिल की थी।
आगे उन्होंने कहा कि यह गुजरात राज्य में भारतमाला परियोजना के तहत दिल्ली-वडोदरा ग्रीनफील्ड संरेखण (एनएच-148एन) का खंड है।
Join Our WhatsApp Community