राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट -22 का आयोजन 24 जुलाई को दूसरे दिन भी रहा। 23 जुलाई को प्रदेश में कई जगहों पर फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे। जोधपुर में भी तीन लोगों को पकड़ा गया था। मगर 24 जुलाई जोधपुर शहर में पहली पारी में कोई अभ्यर्थी फर्जी नहीं मिला है। पहली पारी की परीक्षा सुबह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। पुलिस का चौक चौबंद बंदोबस्त रहा। प्रशासन ने भी फर्जी परीक्षार्थियों को लेकर गहन जांच की।
ये भी पढ़ें – देश की राजधानी पहंचा मंकीपॉक्स, मिला पहला मरीज! ऐसा है केस हिस्ट्री
रीट परीक्षा का आयोजन दूसरे दिन भी जारी
रीट परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई दूसरे दिन भी जारी रहा। जोधपुर संभाग मुख्यालय पर यह परीक्षा 62 केंद्रों पर चल रही है। प्रशासन और पुलिस की तरफ से परीक्षार्थियों पर पूरी नजर रखी जा रही है। सुबह की पारी में 24 जुलाई कोई फर्जी परीक्षार्थी सामने नहीं आया है। पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ. अमृता दुहन और डीसीपी वेस्ट गौरव यादव के अनुसार पहली पारी में कोई फर्जी परीक्षार्थी नहीं मिला है। 23 जुलाई को तीन लोग फर्जी तरीके से परीक्षा देते पकड़े गए थे।