राहत की बातः लगातार कम हो रहे हैं कोरोना के मरीज लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी भयावह

1 फरवरी को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या तीन करोड़, 92 लाख, 30 हजार, 198 है।

143

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी और कमी आई है। 1 फरवरी की सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख, 67 हजार 059 नए मरीज मिले। इस बीच कोरोना को मात देने वालों की संख्या दो लाख, 54 हजार, 076 रही। हालांकि, इस अवधि में 1192 संक्रमितों की मौत हो गई।

1 फरवरी को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या तीन करोड़, 92 लाख, 30 हजार, 198 है। इस दौरान रिकवरी रेट में मामूली सुधार के साथ यह बढ़कर 94.60 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 17 लाख, 43 हजार 059 तक पहुंच गयी है। दैनिक संक्रमण दर 11.69 प्रतिशत है।

किए गए इतने टेस्ट
आईसीएमआर के अनुसार पिछले 24 घंटों में 14 लाख, 28 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 73 करोड़, 06 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

 देश में लगे 166.68 करोड़ टीके
 कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में 24 घंटों में करीब 61 लाख टीके लगाए गए। इसके साथ देश में अबतक 166 करोड़, 68 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 1 फरवरी की सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 164 करोड़, 59 लाख टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी टीके की 12.38 करोड़ खुराक मौजूद हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.