मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 17 सितम्बर को तीर्थ दर्शन विशेष ट्रेन रीवा रेलवे स्टेशन से तिरूपति के लिए रवाना होगी। इसमें रीवा जिले के 350 पात्र बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा का अवसर मिलेगा। इसी ट्रेन से सतना तथा जबलपुर के बुजुर्ग भी तिरूपति की तीर्थ यात्रा करेंगे।
तीर्थ दर्शन ट्रेन में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए एक नम्बर गेट से प्रवेश मार्ग बनाया गया है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्टेशन के अंदर ही अस्थाई व्यवस्था बनाकर पर्याप्त मात्रा में कुर्सियां लगाई जाएं, ताकि तीर्थ यात्री वहां आराम से बैठ सकें और निर्धारित समय पर अपनी ट्रेन पकड़ सकें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन की 16 सितंबर की मुलाकात पर टिकी हैं दुनिया की नजरें
उन्होंने तीर्थयात्रियों से अनुरोध किया है कि तीर्थ दर्शन ट्रेन के रवानगी समय शाम 6 बजे से दो घंटे पूर्व शाम 4 बजे तक सभी लोग रेलवे स्टेशन अनिवार्य रूप से पहुंच जाएं।
Join Our WhatsApp Community