पिछले सप्ताह हुई बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। कटी हुई सब्जियां पूरी तरह से खराब हो गई हैं। इसलिए सब्जियों के दाम भी सख्त हैं। सब्जियों की पहुंच में 25 से 30 फीसदी की कमी की तस्वीर है। सब्जियों की कीमतों में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है। बाजार में सब्जियों की सुचारू आवक में करीब एक माह का समय लगेगा। तब तक आम लोगों को ज्यादा दाम पर सब्जियां खरीदनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें:- देश के सभी 300 एडवांस लाइट हेलीकॉप्टरों की उड़ान पर रोक लगी!
दादरी के भाजी मंडलई में आज के सब्जियों के भाव
फूलगोभी- 100 रुपये प्रति किलो
फूल- 60 रुपए प्रति किलो
पालक- 60 रुपये प्रति किलो
शेपू- 50 रुपये प्रति किलो
चुकंदर-60 रुपये प्रति किलो
धनिया- 40 रुपये प्रति बैग
प्याज के पत्ते- 20 रुपये प्रति बैग