जामनगर: विधायक और महापौर में लड़ाई, सांसद ने समझाया पर काम न आया

गुजरात के जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रिवाबा जाडेजा की एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान शहर की मेयर और सांसद पूनम माडम से बहस हो गई। 

286
जामनगर (Jamnagar) में भाजपा (BJP) की महिला पावर बहुत मजबूत है। यहां सांसद (MP), विधायक (MLA) और महापौर (Mayor) पद पर महिलाओं का दमखम दिखता है। लेकिन, गुरुवार (17 अगस्त) को यह महिला नेता आपस में लड़ पड़ीं। किसी बात को लेकर विधायक रिवाबा जाडेजा (MLA Rivaba Jadeja) का महापौर बीना बेन (Mayor Bina Ben) से शाब्दिक विवाद हो गया। यह शाब्दिक युद्ध ‘मेरी माटी मेरा देश’ (Meri Mati Mera Desh) कार्यक्रम के दौरान हुआ। जिसमें सांसद पूनम बेन माडाम (MP Poonam Ben Madam) भी उपस्थित थीं। जिन्होंने, बीच बचाव की कोशिश की लेकिन, गुस्से में आग बबूला रिवाबा शाब्दिक चौके छक्के लगा रही थीं, तो महापौर बीना बेन ने इसे प्रतिष्ठा का विषय मान लिया और वे भी ऑलराउंडर की तरह उसी अंदाज में उत्तर दे रही थीं।
रिवाबा जडेजा क्रिकेटर रविंद्र जाडेजा की पत्नी हैं। वे अचानक उस समय दुनिया की नजरों में आ गईं थी जब आईपीएल 2023 के फाइनल मैच की अंतिम गेंद पर रविंद्र जाडेजा ने चौका लगाकर चेन्नई सुपरकिंग्स को विजय दिलाई तो रिवाबा ने मैदान में सिर पर पल्लू ओढ़े पहुंचकर पहले पति की पैर छू लिया। लेकिन गुरुवार को रिवाबा का अलग ही तेवर देखने को मिला। जब ‘मारी माटी मेरो देश’ कार्यक्रम में विधायक रिवाबा जाडेजा, सांसद पूनम बेन माडाम और महापौर बीना बेन उपस्थित थीं। इस कार्यक्रम में किसी बात को लेकर विधायक और महापौर के बीच कहासुनी हो गई, इसके बाद तो दोनों नेताओं के तेवर देखते ही बने। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें महापौर और विधायक की लड़ाई में सांसद बीच बचाव करती दिख रही हैं।
रीवाबा को किस बात पर गुस्सा आया?
दरअसल, जामनगर नगर निगम की ओर से जामनगर शहर की लाखोटा झील पर ‘मारी माटी-मरो देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और भाजपा विधायक रीवाबा जाडेजा और मेयर बीना कोठारी के बीच बहस हो गई। जब मेयर ने रीवाबा को मेयर से तमीज से बात करने को कहा तो रीवाबा ने उन्हें अपनी सीमा में रहने की हिदायत दी। इस बीच जब वहां मौजूद सांसद पूनम मैडम ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो रिवाबा ने उनसे भी कहा कि यह आग उन्होंने ही लगाई है, इसलिए अब इसे बुझाने की कोशिश न करें।
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.