संघर्ष विराम की घोषणा के बाद भी रूस ने यूक्रेन पर दागी मिसाइलें

यूक्रेन के राष्ट्रपति प्रशासन के उपप्रमुख ने कहा कि रूस की सेना पूर्वी यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर क्रामटोरस्क पर भी हमला किया। ;यहां एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाया गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

178

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एकतरफा संघर्ष विराम के ऐलान के दूसरे ही दिन यानी छह जनवरी को रूस ने पूर्वी यूक्रेन के इलाकों में कई मिसाइलें दागीं। यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब पुतिन ने एक दिन पहले ही एकतरफा 36 घंटे युद्ध विराम की घोषणा की थी। इसकी शुरुआत स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह नौ बजे होनी थी। पिछले साल फरवरी में जब से युद्ध शुरू हुआ है, तब से पहली बार युद्ध विराम का ऐलान किया गया था।

रिहायशी इमारत को बनाया निशाना
रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी यूक्रेन के बखमुत शहर में सीजफायर का समय शुरू होने के बाद भी हमले जारी रहें। दोनों ओर से एक-दूसरे पर गोला-बारूद दागे गए। वहीं, यू्क्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस द्वारा क्रिसमस को लेकर किया गया वादा सिर्फ बहाना है, ताकि उसे गोला-बारूद पास लाने का समय मिल जाए। यूक्रेन के राष्ट्रपति प्रशासन के उपप्रमुख ने कहा कि रूस की सेना पूर्वी यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर क्रामटोरस्क पर भी हमला किया। जानकारी के अनुसार कब्जाधारियों ने शहर पर दो बार रॉकेट दागे। एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाया गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें- चाइनीज मांझा मामलाः उच्च न्यायालय ने लगाई गुजरात सरकार को फटकार, दिया ये आदेश

रूस ने यूक्रेन पर लगाया आरोप
क्रिसमस के लिए युद्ध को रोके जाने का पुतिन का फरमान तब आया है, जब हाल ही में बड़ी संख्या में रूसी सैनिकों को जान गंवानी पड़ी है। उधर, यूक्रेन के कई सहयोगियों ने भी बख्तरबंद गाड़ियां और दूसरी पैट्रियट वायुरक्षा बैटरी को भेजने का फैसला किया है। रूस की सेना ने दक्षिणी शहर खेरसॉन पर हमला किया था, जिसमें कई लोग मारे गए या घायल हो गए। उन्होंने कहा कि वे संघर्ष विराम की बात करते हैं। हम ऐसे लोगों के साथ युद्ध कर रहे हैं। हालांकि, दूसरी ओर रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि वह एकतरफा युद्ध विराम का सम्मान कर रहा है, लेकिन यूक्रेन ने हमला करना जारी रखा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.