कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत को कोवीशील्ड और कोवैक्सीन के बाद रुसी वैक्सीन स्पूतनिक वी भी हथियार के रुप में मिल गई है। अगले हफ्ते से यह भारतीय बाजार में मिलने लगेगी। इस बीच इसकी कीमत पर से पर्दा उठ गया है। इसकी एक टीके की कीमत 995.40 रुपए होगी बताया जा रहा है कि जब स्पूतनिक वी वैक्सीन का निर्माण भारत में शुरू हो जाएगा, तो इसकी कीमत कम हो जाएगी।
भारतीय वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन की तुलना में इसकी कीमत काफी अधिक है।
कोविशील्ड की कीमत
केंद्र सरकारः 150 रुपए प्रति डोज
राज्य सरकारः 300 रुपए प्रति डोज
निजी क्षेत्रः 600 रुपए प्रति डोज
कोवैक्सीन की कीमत
केंद्र सरकारः 150 रुपए
राज्य सरकारः 600 रुपए प्रति डोज
निजी क्षेत्रः 1,200 रुपए प्रति डोज
निर्यातः 15-20 डॉलर प्रति डोज
डॉ. रेड्डी लैब ने ली पहली खुराक
डॉ. रेड्डी लैब ने भारत में स्पूतनिक वी का पहला टीका लगा लिया है। ड्रग फर्म डॉ. रेड्डी लैबोरेटरीज ने 14 मई को कहा कि सीमित पायलट के भाग के रुप में रुसी वैक्सीन स्पूतनिक वी की सॉफ्ट लॉन्चिंग शुरू हो गई है और वैक्सीन की पहली खुराक हैदराबाद में लगाई गई है।
ये भी पढ़ेंः कोरोना से जंगः भारत को मिला एक और हथियार
1 मई को पहुंची थी पहली खेप
बता दें कि स्पूतनिक वी की पहली खेप भारत में 1 मई को उतरी । 13 मई को केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला कसौली से इसके विनियामक की मंजूरी मिली। कंपनी की ओर से बताया गया है कि अगले महीनों में इसकी बड़ी खेप आने की संभावना है। खुदरा बाजार में इसकी कीमत 995.40 रुपए है,जिसमें प्रति डोज 5 प्रतिशत जीएसटी शामिल है।