निवार घाट पर पलटी यात्री बस, चार की मौत, कई घायल

गोल्डन ट्रैवल्स की बस (एमपी 16 पी 1286) यात्रियों को लेकर इंदौर से छतरपुर जा रही थी, तभी निवार घाट पर मोड़ पर वह पलट गई।

150

मध्य प्रदेश के सागर जिले के छानबीला थाना क्षेत्र के निवार घाट पर 18 फरवरी (शनिवार) सुबह इंदौर से छतरपुर जा रही बस पलट गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही शाहगढ़ और छानबीला पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में बस में सवार चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक यात्री घायल बताए जा रह हैं। घायलों को शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से कुछ यात्रियों को गंभीर चोट आने पर उन्हें सागर रेफर कर दिया गया है।

यात्रियों को निकालने के लिए मंगानी पड़ी हाइड्रा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोल्डन ट्रैवल्स की बस (एमपी 16 पी 1286) इंदौर से छतरपुर जा रही थी, तभी सुबह करीब पौने छह बजे निवार के घाट पर मोड़ पर वह पलट गई। बीच घाट पर बस पलटने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना के बाद सबसे पहले 108 एम्बुलेंस पहुंची। एम्बुलेंस स्टाफ द्वारा पुलिस के सहयोग से बस में फंसे घायल यात्रियों को निकालने का काम शुरू हुआ। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अधिकांश घायल यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। जबकि कुछ यात्री बस में ही फंसे थे, जिन्हें निकालने के लिए बंडा से हाइड्रा और जेसीबी जैसे संसाधन बुलवाए गए, जिन्होंने बस के हिस्सों को काट कर घायलों को बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें- जानिये, कब खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट

मरने वालों में महिला भी शामिल
हादसे में मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इनमें से एक महिला, दो युवक व एक अधेड़ बताया जा रहा है। मृतकों के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने हादसे में मामला दर्ज कर लिया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.