महाराष्ट्र में इस वर्ष छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर स्वातंत्र्यवीर सावरकर द्वारा लिखित छत्रपति शिवाजी महाराज की आरती शिव प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बनी। स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक ने शिव राया की आरती का विशेष वीडियो जारी किया है। सोशल मीडिया पर इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। वीर सावरकर के पौत्र और स्वांत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्याध्यक्ष रणजीत सावरकर ने शिव राय पर लिखी यह आरती ट्वीट की है।
छत्रपती शिवाजी महाराजांना मानाचा मुजरा!!! #शिवजयंती #veersavarkar pic.twitter.com/PFIzs5ufj0
— Ranjit Savarkar (@RanjitSavarkar) February 19, 2023
छत्रपति शिवाजी महाराज पर स्वतंत्रता सेनानी सावरकर द्वारा लिखी गई आरती में उनके कार्यों और उपलब्धियों का गुणगान किया गया है। शिव जयंती के अवसर पर स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक द्वारा जारी इस वीडियो की आरती को वीर सावरकर ने लिखा है और राष्ट्रीय कीर्तन कलाकार चारुदत्त अफल ने गाया है। ये वीडियो शिव जयंती के दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिलचस्प बात यह है कि मुंबई बीजेपी ने इस साल शिव जयंती के दिन मुंबई के 227 मंडलों में शिव राय पर वीर सावरकर द्वारा लिखित आरती गाने की पहल की है।
Join Our WhatsApp Community