सावन का महीना चल रहा है, आप हलाल चाय पिला रहे हैं; देखें वीडियो

वंदे भारत एक्सप्रेस में हलाल सर्टिफाइड चाय परोसी जा रही है।

381

देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ (Vande Bharat Express) में एक यात्री को ‘हलाल सर्टिफाइड चाय’ (Halal Certified Tea) परोसे जाने पर जमकर हंगामा हुआ। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें ट्रेन स्टाफ यात्रियों को हलाल सर्टिफाइड चाय परोस रहा है। जब यात्री ने स्टाफ से कहा कि यह हलाल सर्टिफाइड चाय है, मेरा सावन (Sawan) चल रहा है। स्टाफ यात्री को समझा रहा है कि उन्हें जो चाय दी गई है वह ‘शाकाहारी’ (Vegetarian) है। लेकिन, ट्रेन में स्टाफ और यात्री के बीच ‘हलाल चाय’ को लेकर बहस शुरू हुई।

यात्री और स्टाफ के बीच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो से साफ है कि ट्रेन स्टाफ से बहस के दौरान यात्री ने इसे खुद ही रिकॉर्ड किया है। वीडियो में ‘प्रीमिक्स चाय’ के पैकेट को लेकर बहस हो रही है। यात्री को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘सावन का महीना है, आप हलाल चाय परोस रहे हैं। यह क्या लिखा है? हलाल सर्टिफाइड, यह क्या है?

यह भी पढ़ें- सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में कहा, राहुल आप वीर सावरकर नहीं हो सकते

क्या है हलाल सर्टिफिकेशन
हलाल सर्टिफाइड का शुरूआद वर्ष 1974 में हुआ था। वर्ष 1993 इसे केवल ‘मांसाहारी उत्पादों’ के लिए अधिकृत किया गया था। लेकिन बाद में ये अन्य खाद्य पदार्थों, दवाओं और कॉस्मेटिक्स की प्रमाणिकता के लिए अधिकृत कर दिया। वर्ष 2022 में हलाल की सर्टिफिकेशन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी।

देखें यह वीडियो- मध्य प्रदेश में तेजी से हो रहा विकास: सीएम शिवराज

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.