उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान समाप्त, 13 मई को आएंगे नतीजे

पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, दूसरे चरण में सबसे ज्यादा मतदान बागपत जिले में हुआ है। जिले में इस बार 62.72 फीसदी मतदान हुआ है।

296

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 38 जिलों में अंतिम चरण के नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) द्वारा धांधली के आरोपों के बीच 11 मई को शाम पांच बजे तक औसतन 49.33 प्रतिशत मतदाताओं (Voters) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर और अयोध्या में सुबह 7 बजे से वोटिंग चल रही है और शाम 6 बजे तक पोलिंग बूथ के अंदर पहुंचने वाले वोटरों को वोट डालने दिया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार शाम पांच बजे तक औसतन 49.33 फीसदी मतदान हुआ है। अयोध्या में 57.60 फीसदी, अलीगढ़ में 46.20, इटावा में 50.93, गौतमबुद्धनगर में 60.87, गाजियाबाद में 41.92, कानपुर में 46.40 और बरेली में 46.75 फीसदी वोट पड़े हैं। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कन्नौज के गुरसहायगंज मतदान केंद्र पर सत्तारूढ़ भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा फर्जी मतदान का आरोप लगाया।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने फर्जी वोटरों के पकड़े जाने की पुष्टि की है। फर्जी वोटिंग पर जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ लोगों ने फर्जी आधार तो कुछ लोगों ने फर्जी सरकारी कर्मचारी का कार्ड बनवाया था। उन्होंने बताया कि ऐसे 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें- व्हाट्सऐप पर आने वाले इन स्पैम कॉल्स से रहें सावधान, ऐसा कॉल आए तो करें ये काम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ”आज उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव-2023 का अंतिम चरण है। आप सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार बनाने के लिए लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। वोट जरूर करें। आपका बहुमूल्य वोट आपके नगर निगम को और अधिक सशक्त बनाएगा। याद रखना, पहले मतदान, फिर जलपान! इस बीच मऊ जिले के एक मतदान केंद्र पर करीब छह फर्जी मतदाता पकड़े जाने की खबर है।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, कानपुर देहात और अमेठी सहित 38 जिलों में मतदान आज गुरुवार सुबह 7। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले नगरीय निकाय चुनाव को प्रदेश के शहरी मतदाताओं में राजनीतिक दलों की स्थिति का आकलन करने की कसौटी के तौर पर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं और मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने इन चुनावों के प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के तहत गत चार मई को मतदान हुआ था।

चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे। राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि दूसरे चरण में राज्य के सात नगर निगमों के मेयर पद के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि इन सात नगर निगमों में पार्षद के 581 पदों पर 3840 प्रत्याशी मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह 95 नगर परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 और नगर परिषदों के 2,520 सदस्यों के लिए 13,315 उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर पंचायतों के 267 अध्यक्ष पद के लिए 2942 और 3459 सदस्य पद के लिए 17997 प्रत्याशी मैदान में हैं।

देखें यह वीडियो- डायबिटीज से लेकर बुखार तक में फायदेमंद है पनीर के फूल, जानिए इसके उपयोग

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.