देश के कई भागों में दिवाली और छठ पूजा के बाद कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ने लगे हैं। खास कर देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी बेकाबू होती दिख रही है। दिल्ली के साथ ही पिछले कुछ दिनों से मुंबई में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से महानगरपालिका के साथ ही राज्य सकार की भी चिंता बढ़ गई है। सवाल फूछे जा रहे हैं कि क्या यह मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर का संकेत है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर आने की संभावान काफी कम है।
दिवाली और छठ पूजा के कारण संक्रमण में वृद्धि
मुंबई में इससे पहले गणेशोत्सव के बाद भी कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ गए थे। लेकिन उसके बाद यहां कोरोना काफी कंट्रोल में आ गया था, लेकिन दिवाली और छठ पूजा के बाद एक बार फिर से कोरोना महमारी ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। पिछले छह- सात दिनों में यह आंकड़ा 550 से बढ़कर 1150 हो गया है। निश्चित रुप से यह प्रशासन के साथ ही मुंबईकरों के लिए भी चिंता की बात है।
ये भी पढ़ेंः तीसरी नजर पर तिरछी नजर!
दिवाली में कोरोना संक्रमण कम
गणेशोत्सव की तुलना में दिवाली में कोरोना संक्रमण कम होने की बात कही जा रही है। इसका कारण यह है कि गणेशोत्सव में कई दिनों तक श्रद्धालु दर्शन के लिए एक दूसरे के घर गए थे और यात्रा की थी। दिवाली में कम ही लोग घर से बाहर निकले। इसके साथ ही एक दूसरे के घर भी ज्यादा लोग नहीं गए।
छठ पूजा में बढ़ा संक्रमण
मुंबई के समुद्री तटों पर पूजा करने पर पाबंदी लगाने के बाद कई विधायकों व नगरसेवकों ने मैदान और अन्य निजी खाली जगहों पर छठ पूजा का आयोजन किया। ऐसे में श्रद्धालु वहां बडी संख्या में जमा हुए। इन स्थलों पर कोरोना से संबंधित दिशानिर्देशों का पालन ठीक से नहीं किया गया। इस वजह से कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि छठ पूजा स्थलों पर बीएमसी ने कोरोना टेस्ट की व्यवस्था की थी। लेकिन कई लोगों के उपवास रहने के कारण उनका टेस्ट नहीं किया गया। इस वजह से दिवाली से ज्यादा छठ पूजा में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका है।
दिल्ली और मुंबई में काफी फर्क
- दिल्ली में प्रदूषण ज्यादा होने से लोगों में इम्यून पॉवर कम हो सकता है
- मुंबई में प्रदूषण कम होने से मुंबईकरों में इम्यून पॉवर अधिक होने की संभावना
- दिल्ली में मेट्रो सेवा शुरू होने से ज्यादा लोग बाहर निकल रहे हैं
- मुंबई में लोकल ट्रेन बंद होने से ज्यादातर लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं
- दिल्ली में ज्यादातर कार्यालय और कंपनियां खुल गए हैं
- मुंबई में अभी भी कई कार्यालय और कंपनियां बंद हैंसावधानी जरुरीइन कारणों से मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर आने की आशंका नहीं है। इसके बावजूद मुंबई महानगरपालिका ने मुंबईकरों से मास्क पहनने, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया है, क्योंकि कहावत है प्रिकॉशन इज बेटर दैन क्योर।
Join Our WhatsApp Community